शाहपुर गांव की गलियों में जलभराव से लोगों का जीवन नारकीय

Dadri News: क्षेत्र के गांव शाहपुर की दो गलियों में जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों का जीवन नारकीय बना दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या के समाधान के लिए वे कई बार ग्राम प्रधान से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले मुख्य सड़क पर गंदा पानी भरा रहता था, लेकिन जब वहां से समस्या का आंशिक समाधान हुआ तो पानी गलियों में भरकर रह गया। इससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही के दौरान गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति और भी परेशानी का सबब बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय प्रधान बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन हकीकत इन गलियों में भरे गंदे पानी से साफ देखी जा सकती है। उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है।

यह भी पढ़ें: कौन है ये शख्स जिसने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को जड़ा थप्पड़, पुलिस ने निकाला इसका पूरा इतिहास

यहां से शेयर करें