तहसील दिवस में आयी 54 समस्याएं, मात्र 4 का हुआ निस्तारण

meerut news तहसील दिवस पर एसडीएम ने फरियादों की समस्या सुनीं। इस दौरान एडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस पर 54 शिकायत आई। जिनमें से 4 का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील समाधान दिवस पर एसडीएम संतोष कुमार सिंह, सीओ संजय कुमार और तहसीलदार ने फरियादों की समस्या सुनीं। इस दौरान भगवानपुर निवासी जगपाल सिंह ने भूमि पैमाइश कराने, रछौती निवासी चमन बहार ने अवैध खूंटे हटवाने, बहसूमा निवासी मानसिंह ने प्लॉट से कब्जा हटवाने, किशोरपुरा निवासी पिंटू ने सड़क निर्माण सही न होने, सकौती निवासी सूबे सिंह ने नंगली ईशा निवासी आनंद ने सड़क को कब्जा मुक्त कराने नित्यानंदपुर निवासी कांति प्रसाद ने पुल के निर्माण और टूटी हुई सड़क को ठीक कराने, जर्जर तार बदलवाने की मांग की। तहसील दिवस पर एसडीएम संतोष कुमार सिंह, सीओ मवाना संजय कुमार आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

meerut news

यहां से शेयर करें