कांग्रेस के रामकुमार तंवर पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के सदस्य मनोनीत, नेतृत्व के प्रति जताया आभार, नोएडा कांग्रेसियों में खुशी की लहर

Noida News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सामाजिक न्याय के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग की सलाहकार परिषद का गठन किया गया है।
इसी क्रम में नोएडा महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तंवर को परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है। उनके चयन की सूचना मिलते ही नोएडा कांग्रेसजनों में हर्ष का माहौल बन गया और बधाई देने वालों का तांता लग गया।
रामकुमार तंवर ने पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ह्लपार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उसका मैं तन-मन-धन से निर्वहन करूंगा। कांग्रेस ने हमेशा मुझे सम्मानित जिम्मेदारियां दी हैं, जिसके लिए मैं सदैव नेतृत्व का ऋणी रहूंगा।  इस अवसर पर बधाई देने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पीसी सदस्य रिजवान चौधरी, वरिष्ठ नेता हरेंद्र शर्मा, जिला महासचिव आर.के. प्रथम, जिला सचिव तनवीर अहमद, महासचिव रूबी चौहान, नेता जितेंद्र चौधरी, अवनीश तंवर, नेत्री शिखा मिश्रा सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

भंगेल एलिवेटेड रोड का कल होगा शुभारंभ, यातायात, मेट्रो, अंडरपास, पर्यटन व सौंदर्यीकरण का मिलेगा तौफ़ा

यहां से शेयर करें