Noida News: धारा 10 का नोटिस प्राधिकरण के लिए बना इल्लीगल वसूली का हथियार, डीडीआरडब्ल्यूए ने बैठक में रखा ये प्रस्ताव

Noida News: शहर में इस वक्त समस्याएं तो अलग अलग प्रकार की है लेकिन सबसे अधिक समस्या धारा 10 के नोटिस की चल रही है। एक तरफ प्राधिकरण इस नोटिस के माध्यम से अवैध निर्माण को रोकने का दावा करता है, तो जिन लोगों को नोटिस मिलता है वो इसे इल्लीगल वसूली का हथियार बताते है। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम कह चुके है कि धारा 10 के नोटिस के बाद भी आवंटी नही माने तो कैंसिलेशन की कार्रवाई की जाएंगी। अब डीडी आरडब्ल्यू अध्यक्ष एनपी सिंह ने भी इस मुददे पर अपनी टीम के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई है।
डीडी आरडब्ल्यू की बैठक में किन किन मुद्दों पर हुई चर्चा
1.नोएडा प्राधिकरण जल और सीवर विभाग की समस्या से शहरवासी बेहद परेशान है। आए दिन गंगाजल की लाइन फट जाती है और गंगाजल ना आने से निवासी परेशान रहते हैं। इसी प्रकार सीवर भी हर सेक्टर में ओवरफ्लो होते रहते हैं। कंप्लेंट के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। बैठक के दौरान समस्या के समाधान के लिए डीडी आरडब्ल्यू अध्यक्ष एनपी सिंह जी द्वारा नोएडा प्राधिकरण जनरल मैनेजर आरपी सिंह से समस्या के समाधान हेतु अनुरोध किया गया। आरपी सिंह ने बताया कि गंगाजल की समस्या का समाधान हो चुका है और सीवर की समस्या का समाधान भी तुरंत करवा दिया जाएगा जैसे ही आप लिखित में कंप्लेंट भेजेंगे दो दिनों में सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। पानी की सप्लाई सुचारू रूप से आज से ही शुरू हो गई है और इस समय गंगाजल की कोई भी समस्या शहर में नहीं है।

2. मीटिंग के दौरान धारा 10 के नोटिस के विषय में भी विस्तृत चर्चा करी गई। अधिकतर मेंबर द्वारा बताया गया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी धारा 10 का नोटिस निवासियों को भेजते हैं और फिर इल्लीगल तरह से सेटलमेंट कर देते हैं, जो गलत है। मीटिंग के दौरान तय किया गया कि प्राधिकरण को चाहिए कि वह जिस निवासी ने भी गलत और ज्यादा मकान बना रखा है और धारा 10 का नोटिस उसे इशू हो रखा है। उसको सर्किल रेट के हिसाब से लीगल फीस ले कर लीगलाइज करवा दिया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है और सरकार को इससे रेवेन्यू भी प्राप्त होगा।

3. मीटिंग के दौरान कुत्तों की समस्या पर प्रमुखता से चर्चा करी गई। मीटिंग में मौजूद सभी मेंबर्स द्वारा बताया गया कि नोएडा प्राधिकरण ने डॉग पॉलिसी बनाई थी परंतु इंप्लीमेंट नहीं करी है। जिससे आए दिन शहर भर में झगड़ा हो रहे हैं यदि डॉग पॉलिसी इंप्लीमेंट कर दी जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है। समस्या के समाधान के लिए डीडीआरडब्ल्यू अध्यक्ष एनपी सिंह द्वारा एसपी सिंह जनरल मैनेजर, नोएडा प्राधिकरण को फोन करके समस्या के विषय में सूचित किया गया। उनसे अनुरोध किया गया कि कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए नोएडा शहर के सभी बड़े पार्कों में और सेक्टर की एंट्रेंस पर डॉग पॉलिसी के सभी मुख्य पॉइंट लिखवाकर बड़े बोर्ड लगवाए जाएं। बोर्ड लगने से और डॉग पॉलिसी लिखी जाने से झगड़ों में कमी आएगी एसपी सिंह द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह के भीतर नोएडा शहर के सभी बड़े पार्कों में और एंट्रेंस पर डॉग पॉलिसी के मुख्य बिंदु लिखकर बोर्ड लगवा दिए जाएंगे।

बैठक में मौजूद रहे ये लोग
अध्यक्ष एनपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष अनिल खन्ना और अनिल सिंह, सेक्रेटरी एस पी चैहान, रनपाल अवाना, सतवीर मुखिया, श्रीमती ममता तिवारी, यशपाल नगर, नरेश राणा, संजय जयसवाल, एमपी सिंह, सुभाष चैहान इत्यादि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: भारत और रूस के संबंधों का इतिहास: अमेरिका की धमकी का प्रभाव!

यहां से शेयर करें