Noida News: थाना सेक्टर-58 पुलिस ने कॉपर का तार चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से चोरी किए गए करीब 22 किलोग्राम कॉपर तार बरामद किया है।
थाना सेक्टर-58 के थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से कार्रवाई करते हुए कॉपर तार चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उन्होंने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम तुषार पुत्र राजकुमार , धर्मेन्द्र कुमार पुत्र चौब सिंह , सुभाष पुत्र दुलीचन्द्र को थाना सेक्टर-58 क्षेत्रांतर्गत कम्पनी से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए करीब 22 किलोग्राम कॉपर तार, जिसकी अनुमानित कीमत 20 हजार रुपये बरामद किए है।
थाना प्रभारी ने बताया कि वादी द्वारा थाना सेक्टर-58 पर सूचना दी गई कि वादी की कम्पनी से 3 सफाई कर्मचारियों द्वारा कॉपर तारों को चोरी करने कट्टे में भरकर ले जा रहे थे। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर उन्हें पुलिस हिरासत में लेकर चोरी किए गए कॉपर तार बरामद किया।
कॉपर तार चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 22 किलोग्राम कॉपर का तार बरामद

