Greater Noida News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में महिला जनसुनवाई एवं महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करना और पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करना रहा।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर द्वारा महिला आयोग सदस्य को जिले में महिलाओं से संबंधित प्रकरणों की स्थिति और की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई। डॉ. भराला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र महिला तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी पात्र महिला को उसके अधिकारों से वंचित न रखा जाए और योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाए।
जनसुनवाई सत्र के दौरान आयोग सदस्य ने 12 महिलाओं की व्यक्तिगत समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों से तत्काल वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए। लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट लखनऊ स्थित महिला आयोग कार्यालय को भेजने के निर्देश भी जारी किए गए।
दो आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण
बैठक के उपरांत महिला आयोग सदस्य ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कार्यकत्रियों से संवाद कर केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने **जिला कारागार, कासना का भी निरीक्षण किया, जहां महिला बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं और जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक एवं निरीक्षण के दौरान एसीपी प्रंशाली गंगवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी तरुण वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जेल अधीक्षक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर भाजपा की तैयारी शुरू, जिला कार्यालय तिलपता में जुटे पदाधिकारी

