Greater Noida News: गौतम बुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मंगलवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर एयरपोर्ट परिसर स्थित सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में एयरपोर्ट परियोजना की वर्तमान स्थिति, निर्माण की गति और बुनियादी ढांचे से जुड़ी प्रमुख जानकारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन ने एक पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से रनवे, टर्मिनल भवन एवं अन्य प्रमुख निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी को दी।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि शेष निर्माण कार्यों को तय समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के उच्च मानकों के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने कमांड सेंटर, टर्मिनल भवन और अन्य निर्माण स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्यों की स्थिति का प्रत्यक्ष जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने, कार्यों की नियमित समीक्षा करने तथा तय मापदंडों के अनुसार कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण से न केवल क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा, बल्कि यह परियोजना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की पहचान को भी सुदृढ़ करेगी।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी भू-अधिकार राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, एसीपी सार्थक सेंगर, तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन, सीओओ किरण जैन सहित अन्य प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम ने एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की समीक्षा के बाद किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश

