Greater Noida News: कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद में आयुष सेवाओं की प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रामनिवास सिंह ने अवगत कराया कि जिला आयुष सोसायटी के खाते में आवश्यक धनराशि उपलब्ध है तथा मई 2025 तक योग प्रशिक्षकों और सहायकों के वेतन का भुगतान किया जा चुका है। जनपद में वर्तमान में दो योग वैलनेस सेंटर संचालित हैं, जिन पर योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक की नियुक्ति की गई है।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आयुष मिशन के कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को इन सेवाओं का अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने योग वैलनेस सेंटरों के संचालन को मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने और अधिक से अधिक लोगों को योग के लिए प्रेरित करने पर बल दिया। साथ ही आगामी सितंबर में ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आयुष विभाग द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल की योजना समय रहते पूरी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीति सिंघल, अन्य संबंधित अधिकारी एवं आयुष विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
योग व आयुष सेवाओं के प्रचार-प्रसार पर दे जोर, मेधा रूपम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक आयोजित

