पुलिस आयुक्त ने इंदिरापुरम थाने का किया औचक निरीक्षण

ghaziabad news पुलिस आयुक्त जे. रविन्द्र गौड़ ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और थानों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से सोमवार को थाना इंदिरापुरम का औचक निरीक्षण किया।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि थाना प्रभारी शिकायतकर्ताओं के साथ मृदुल व्यवहार करते हुए त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करें।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि थाना परिसर, कार्यालय व बैरिक में स्वच्छता बनी रहे। प्रत्येक अधिकारी के लिए बैठने की उपयुक्त व्यवस्था की जाए। थाने में आगंतुकों के लिए वेटिंग एरिया अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो। सभी सीसीटीवी कैमरे सक्रिय अवस्था में हों और रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए। पानी और प्रकाश की व्यवस्था सुचारु रूप से कार्यरत रहे। डाक आॅफिस, मालखाना और सीसीटीएनएस आॅफिस में दस्तावेज व उपकरणों का उचित रख-रखाव हो। सभी अभियोगों के रिकॉर्ड अद्यतन (अपडेटेड) हों।
पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि पुलिसिंग में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और दक्षता को प्राथमिकता दी जाएगी और थानों को जनविश्वास का केंद्र बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें