Gorakhpur News : रेस्टोरेंट में बिल बचाने के लिए वेज खाने में डाली हड्डी, CCTV ने खोली पोल

Gorakhpur News: गोरखपुर के शास्त्री चौक स्थित ‘बिरयानी बे’ रेस्टोरेंट में 31 जुलाई की रात एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। करीब 12-13 दोस्त खाना खाने पहुंचे थे। कुछ ने वेज और कुछ ने नॉनवेज थाली का ऑर्डर दिया। लेकिन खाना खाते समय एक युवक ने हंगामा शुरू कर दिया, यह आरोप लगाकर कि उसकी वेज बिरयानी में हड्डी मिली है। उसने इसे सावन महीने में धार्मिक भावनाओं का अपमान बताकर शोर मचाया।

हंगामा बढ़ता देख रेस्टोरेंट संचालक रविकर सिंह ने पुलिस को बुलाया। पुलिस के सामने संचालक ने सीसीटीवी फुटेज दिखाया, जिसने सारी सच्चाई उजागर कर दी। फुटेज में साफ दिखा कि एक युवक ने जानबूझकर नॉनवेज थाली से हड्डी उठाकर अपने दोस्त की वेज थाली में डाल दी। संचालक का कहना था कि ये सब बिल न चुकाने की साजिश थी। उन्होंने बताया कि वेज और नॉनवेज व्यंजन पूरी तरह अलग-अलग बनाए जाते हैं, इसलिए गलती की कोई गुंजाइश नहीं थी।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया, जिसमें लोग रेस्टोरेंट पर सवाल उठा रहे थे। लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद साजिश का खुलासा हुआ। पुलिस ने हंगामा करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और उन्हें रेस्टोरेंट से बाहर निकाला। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल उठाया कि कुछ लोग धार्मिक भावनाओं को भड़काकर निजी फायदे के लिए गलत हरकतें कर सकते हैं।

रेस्टोरेंट संचालक ने शांतिपूर्वक मामले को संभालने की कोशिश की और पुलिस के सहयोग से सच्चाई सामने लाई।

Patna Double Murder Case: प्रेमी ने प्रेमिका और उसके भाई को जिंदा जलाया, मां को सांत्वना देने पहुंचा, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

यहां से शेयर करें