पिछड़ा वर्ग मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान उत्सव में किसानों को बांटी किट,
ghaziabad news विकास खंड मुरादनगर में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान उत्सव दिवस समारोह को उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की सच्ची हितेशी है और प्रत्येक किसान को सम्पन्न व खुशहाल बनाने के लिए पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने प्रगतिशील कृषकों को बाजरा, ज्वार, रागी के मिनीकिट एवं ट्राइकोडर्मा वितरित किए।
उन्होंने कहा कि मिलेट्स (पोषक अनाज) न केवल किसान की आमदनी बढ़ाने का साधन हैं, बल्कि पोषण सुरक्षा की दिशा में भी एक क्रांतिकारी कदम हैं।
150 स्थानों पर दिखाया गया लाइव प्रसारण
कार्यक्रम का विकास खंड कार्यालयों, सहकारी समितियों, कृषक उत्पादक संगठनों, किसान समृद्धि केंद्रों व ग्राम पंचायतों में सीधा प्रसारण किया गया। गाजियाबाद का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का विकास खंड मुरादनगर कार्यालय परिसर में आयोजन किया गया। जबकि अन्य ब्लॉकों,रजापुर, लोनी व भोजपुर में भी समान रूप से कार्यक्रम हुए।
52,000 कृषकों को मिला सम्मान निधि का लाभ
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का देशभर के किसानों के खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से हस्तांतरण किया गया। गाजियाबाद जनपद के 52,000 किसानों को लगभग-10 करोड़ की राशि उनके बैंक खातों में सीधे भेजी गई। अब तक जनपद में 200 करोड़ से अधिक की धनराशि किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, राजीव त्यागी, ब्लॉक प्रमुख, मुरादनगर,मयंक गोयल,पंकज भारद्वाज,अरविन्द भारतीय,राम जतन मिश्र उप कृषि निदेशक,एस.पी. पांडे परियोजना निदेशक, विकास कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news

