फौजी की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत

meerut news गंगानगर थाना क्षेत्र की अलकनंदा धाम कॉलोनी में शनिवार सुबह सेना में तैनात सूबेदार की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जबकि परिजनों ने मानसिक तनाव की आशंका जताई है।
मृतका की पहचान 38 वर्षीय ज्ञानेश के रूप में हुई है, जो वर्तमान में राजस्थान के श्रीगंगानगर में तैनात सेना के सूबेदार विपिन कुमार की पत्नी थीं। घटना के समय वह अपने दो छोटे बेटों के साथ घर पर अकेली थीं। सुबह करीब 6 बजे ज्ञानेश का देवर जब उनसे मिलने मेरठ पहुंचा, तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने और फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर उसने ताला खोलकर घर में प्रवेश किया और अंदर का दरवाजा तोड़ दिया। भीतर जाकर देखा तो महिला का शव पंखे से लटका हुआ था। पास में रखी टेबल और कुर्सी से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं, दूसरे कमरे में सो रहे दोनों बच्चों को घटना की जानकारी नहीं थी। सूचना पर पहुंची गंगानगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की। घटनास्थल की फोटोग्राफी और साक्ष्य संकलित किए गए। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों के अनुसार ज्ञानेश पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थीं। बताया गया कि उनके दोनों बच्चे लंबे समय से बीमार थे, जिससे वह काफी परेशान रहा करती थीं। पति विपिन अप्रैल से ड्यूटी पर थे और तब से वह बच्चों के साथ अकेली थीं। गंगानगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

meerut news

 

यहां से शेयर करें