Dadri News: दादरी के किदवई नगर स्थित जन शिक्षण संस्थान के उपकेंद्र पर गुरुवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत एकल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मो. साबिर अली रहे। संस्थान के निदेशक वीरेंद्र कुमार ने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी और कपड़े के थैलों के उपयोग को प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को कपड़े के थैले भी वितरित किए गए। इस अवसर पर लेखाकार मौली जैकब, क्लर्क राधेश्याम, अनुदेशक सलमान खान और शाइस्ता सहित संस्थान के 76 लाभार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्वच्छता और प्लास्टिक निषेध को लेकर जागरूकता संदेश भी दिया गया।
Dadri News: गौचर भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, जल्द महापंचायत का ऐलान
Dadri News: जन शिक्षण संस्थान ने चलाया एकल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान

