meerut news शारदा रोड स्थित नारायण भवन में अग्रवाल परिचय सम्मेलन का 126वां आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर 500 से अधिक युवक-युवतियों ने पंजीकरण कराया, जबकि 200 से ज्यादा परिवारों ने आपसी जुड़ाव बढ़ाने का संकल्प लिया। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण अग्रवाल परिचय पत्रिका का विमोचन रहा, जिसका उद्देश्य वैश्य समाज के युवाओं को पारिवारिक और व्यापारिक जड़ों से जोड़ना है।
मुख्य अतिथि एवं सम्मेलन के अध्यक्ष श्री राजेश एरन ने कहा कि आज के समय में बड़ी कंपनियों की नौकरियों का तनाव पारिवारिक जीवन में असंतुलन पैदा कर रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि वैश्य परिवार अपनी बेटियों के लिए नौकरीपेशा युवकों के बजाय व्यापारी वर को प्राथमिकता दें, जिससे परिवार और समाज दोनों मजबूत बने। उन्होंने युवाओं से वैश्य समाज की व्यापारिक पहचान को संरक्षित रखने का आह्वान किया।
अग्रवाल परिचय पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। यह पत्रिका मल्टीनेशनल कंपनियों में काम कर रहे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और उन्हें पारिवारिक व्यवसाय में योगदान के लिए प्रोत्साहित करेगी। पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री अनिल जिंदल ने समाज की सांस्कृतिक व व्यापारिक विरासत को संभालने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी पर बताई।
ग्वालियर मूल की संस्था ह्यअग्रवाल परिचय सम्मेलनह्ण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देवेंद्र गोयल, जयकरण गुप्त, मुकेश बंसल, आयुष जिंदल, अमित गुप्ता, नवनीत गर्ग, राजीव गुप्ता, बी.डी. गुप्त, राकेश गर्ग और मुकेश गुप्त सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। यह सम्मेलन न केवल वैवाहिक रिश्तों को जोड़ने में सहायक रहा, बल्कि वैश्य समाज की सांस्कृतिक और व्यापारिक विरासत को भी मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।
meerut news

