सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय में ‘एकता वन’ की स्थापना, 150वीं जयंती पर भव्य आयोजन

meerut news सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ में सामाजिक वानिकी प्रभाग के तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर ह्यएकता वनह्ण की स्थापना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन) केपी मलिक रहे। उन्होंने पीपल का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मंत्री केपी मलिक ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक 37 करोड़ पौधे रोपे जा चुके हैं। उन्होंने वृक्षारोपण को जनआंदोलन का स्वरूप देने का आह्वान किया और आमजन से लगाए गए पौधों की देखभाल करने की अपील की।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील चौधरी ने बताया कि किसानों द्वारा लगाए गए पॉपलर और यूकेलिप्टस के पेड़ों की गणना कराई गई है। कार्बन फाइनेंस प्रोजेक्ट के तहत किसानों को लाभ भी दिया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने पर बल दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बढ़ा उत्सव
कार्यक्रम में आरजी गर्ल्स इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय अलीपुर जिजमाना और मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे समारोह में उत्साह का संचार हुआ।
इस मौके पर गौरव चौधरी (अध्यक्ष, जिला पंचायत), संजीव कुमार सिक्का, मनिंदरपाल सिंह, शिव कुमार राणा, कलानिधि नैथानी, वीके चौपड़ा, के. इलंगों, आदर्श कुमार और वंदना फोगाट सहित कई गणमान्य अतिथियों ने भी पौधारोपण में भाग लिया।
विद्यार्थियों और संस्थाओं को सम्मान
मंत्री केपी मलिक ने चित्रकला और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों तथा हरित प्लांट ट्रस्ट, लोक भारती, हरितमा, बेटियां फाउंडेशन जैसी स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के संयोजक आदर्श कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समापन पर वंदना फोगाट ने सभी आगंतुकों, स्कूल प्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

meerut news

यहां से शेयर करें