Delhi News: बुनियादी ढांचे के विकास को मिलेगा बढ़ावा: सीएम रेखा गुप्ता

Delhi News:

दिल्ली को केंद्र से 821.26 करोड़ रुपये की विशेष सहायता

Delhi News: नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली को ह्यराज्यों के लिए पूंजीगत निवेश हेतु विशेष सहायता योजनाह्ण (एसएएससीआई) 2025-26 के अंतर्गत 821.26 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि मंजूर की है। इस राशि में से 66 प्रतिशत (प्रथम किश्त) तुरंत जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में दिल्ली सही मायनों में एक विकसित राजधानी की ओर बढ़ रही है। यह सहायता केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि ह्यविकसित भारतह्ण के सपने को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है।

Delhi News:

33 परियोजनाओं को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस राशि में से 716 करोड़ रुपये पार्ट-1 के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं, जो 33 बहु-प्रतीक्षित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर खर्च किए जाएंगे। इन परियोजनाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, परिवहन, जल संसाधन और बिजली जैसे जन-सेवा क्षेत्रों की योजनाएं शामिल हैं। पहली किश्त जारी होने से इन परियोजनाओं की शुरूआत जल्द हो सकेगी।

मेट्रो फेज-4 को भी मिलेगा सहयोग
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि 105.26 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि (पार्ट-3) मेट्रो रेल ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) फेज-4 के प्रायोरिटी कॉरिडोर परियोजनाओं के लिए स्वीकृत की गई है। यह दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को और मजबूत बनाएगा।

आगे भी केंद्र से लाएंगे सहयोग
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि भविष्य में वह फिर केंद्र सरकार से सहयोग मांगेंगी ताकि दिल्ली का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि दिल्ली को आदर्श शहर बनाया जाए और उनकी सरकार इसमें पूरी भागीदारी निभाएगी।

Delhi News:

OPPO Reno14 5G Review: 50MP टेलीफोटो से लेकर 6000mAh बैटरी तक सबकुछ जबरदस्त

यहां से शेयर करें