Dadri News: जनपद न्यायालय गौतमबुद्धनगर में 30 सितंबर तक ‘राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान’ चलाया जा रहा है। यह अभियान जिला न्यायाधीश मलखान सिंह के निर्देशन में, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और सुप्रीम कोर्ट की कंसिलीएशन समिति के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।
अपर जिला जज व प्राधिकरण सचिव चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर स्थित मेडिएशन सेंटर में वैवाहिक, चेक बाउंस, मुआवजा, बैंक ऋण, संपत्ति व पारिवारिक विवाद जैसे मामलों का आपसी सहमति से त्वरित व नि:शुल्क समाधान किया जा रहा है। प्राधिकरण ने आमजन से अपील की है कि वे अपने विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए 7678643985 नंबर पर संपर्क करें या प्राधिकरण की ईमेल पर जानकारी लें।
भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के युवा प्रधान महासचिव बने दीपक भाटी

