पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, तमंचा और चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार

Noida News: थाना बिसरख पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाश बाइक से भागने की कोशिश कर रहा था और पकड़े जाने पर पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, चोरी की बाइक, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा ह्रदेश कठारिया ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस की टीम सोमवार सुबह चार मूर्ति से सूरजपुर रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक बाइक सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक को घुमाकर सर्विस रोड की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो वह नर्सरी कट तिराहे के पास बाइक से फिसल कर गिर पड़ा। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे मौके से दबोच लिया गया। घायल बदमाश की पहचान पवन पुत्र महीपाल, निवासी ग्राम जलाली, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, चोरी की स्प्लेंडर बाइक, एक चोरी का मोबाइल और 5,000 रुपये नकद बरामद किए गए।

बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही, कमिश्नरेट पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की टीम को आए दिन मिली रही अपराधियों पर सफलता

यहां से शेयर करें