Noida News: तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, 5 साल की बच्ची की मौत, पिता समेत दो गंभीर

Noida News: थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार 5 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी पर सवार बच्ची के पिता गुल मोहम्मद और उनके साथी राजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, गुल मोहम्मद अपनी बेटी को चाइल्ड पीजीआई में दिखाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों अभिषेक और यश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल गुल मोहम्मद और राजा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार बहुत तेज गति से आ रही थी और ड्राइवर ने स्कूटी को देखने के बावजूद ब्रेक नहीं लगाया। पुलिस अब कार चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
सीपी फर्स्ट नोएडा जोन, प्रवीन कुमार सिंह के मुताबिक, गुल मोहम्मद के भाई पीर मोहम्मद की शिकायत पर सेक्टर-20 थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी यश शर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज से बीबीए किया है और वही कार चला रहा था। अभिषेक, जो दिल्ली के एक कॉलेज से एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र है, उसके साथ मौजूद था। मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि दोनों ने शराब पी रखी थी। इसलिए उनके खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी।

Greater Noida News: यूपी बोर्ड एवं सीबीएससी बोर्ड में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

यहां से शेयर करें