meerut news “एक वृक्ष-एक जीवन” की भावना को साकार करते हुए शोभित इंस्टिट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) मोदीपुरम के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में कुलपति प्रो. (डॉ.) वीके त्यागी, उप कुलपति प्रो. (डॉ.) जयानंद, कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज तथा विश्वविद्यालय सलाहकार प्रो. एमएल सिंगला, डीन एकेडमिक्स डॉ. अशोक कुमार गुप्ता सहित समस्त निदेशकगण एवं विभागाध्यक्षों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधरोपण किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी सुनील कश्यप ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
meerut news

