Greater Noida News: शिलांग से कोरियर के जरिए गांजा भेजने वाले गिरफ्तार

Greater Noida News: सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली की पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर के छात्रों को गांजा बेचने वाले गिरोह के दो और आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी शिलांग से गांजा खरीद कर कोरियर के जरिए भेजते थे। पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से उनके खाते में रुपये का लेन देन होता था। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली की पुलिस ने एक सप्ताह पहले छात्रों को गांजा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 41 किलो गांजा बरामद हुआ था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि वे आॅनलाइन बुकिंग कर शिलांग से कोरियर के जरिए गांजा मंगवाते थे।
मेघालय से विशाल कुमार और विशाल सैन डाक पार्सल के माध्यम से गांजा भेजते थे। पुलिस टीम ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए दोनों आरोपी शिलांग, मेघालय के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि पूर्व में पकड़ा गया शिवम उन्हें यूपीआई के माध्यम से रुपये भेजता था।

Greater Noida News: आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग के निर्देश, लापरवाही पर रूकेगा वेतन  

यहां से शेयर करें