उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2019 के तहत मिली मान्यता

modinagar news  उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डॉ केएन मोदी विश्वविद्यालय को संचालन की अनुमति प्रदान कर दी गई है। डॉ डीके मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा से युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह विश्वविद्यालय क्षेत्र के युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
लखनऊ स्थित अपने आवास पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो (डॉ) डीके मोदी को विश्वविद्यालय का संचालन प्राधिकार पत्र सौंपा।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय की औपचारिक घोषणा उत्तर प्रदेश सरकार के असाधारण अध्यादेश मुद्रण संख्या 94/79-वि-1-2025-2-क-8-2025 दिनांक 11 जुलाई 2025 के माध्यम से उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2025 (उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 8 सन 2025) के नाम में की गई है।
डॉ केएन मोदी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ डीके मोदी ने कहा कि डॉ केएन मोदी विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में विविध शैक्षणिक कार्यक्रम 2025-26 से प्रारंभ करेगा। जो प्रतिष्ठित संकाय, आधुनिक सुविधाओं और अनुसंधान एवं नवाचार पर केंद्रित होंगे।
डॉ मोदी ने बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य प्रतिभाओं को पोषित करना और छात्रों को उनके चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करना है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पदेन कुलपति प्रो डॉ पीएन ऋषिकेशा, संजय गुप्ता (ट्रस्टी), अतुल सिंह, कैप्टेन राजीव सक्सेना, यूएन मिश्रा, मेघराज शर्मा एवं विभिन्न संस्थानों के निदेशक/प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य मौजूद रहे।

modinagar news

यहां से शेयर करें