बख्तावरपुर सेक्टर-127 में प्राधिकरण की कार्रवाई का विरोध

जमीन पर किसानों ने फिर किया कब्जा

नोएडा। सेक्टर 127 बख्तावरपुर गांव में नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किसानों के घरों को तोडऩे से नाराज किसानों ने ग्राम बख्तावरपुर सेक्टर 127 स्थित पीरू सिंह पार्क में महापंचायत की। इस कार्रवाई का किसानों ने विरोध किया और खाली कराई जमीन पर फिर से कब्जा किया है।

इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि पंचायत में निर्णय हुआ कि जब तक नोएडा प्राधिकरण किसान को जमीन नहीं देगा बिल्डर को काम करने नहीं दिया जाएगा। कल किसानों ओर प्राधिकरण अधिकारीयों के बीच होने वाली वार्ता में अगर कोई हल नहीं निकला तो किसान पुन: उस ज़मीन पर क़ब्ज़ा करेंगे।

किसान संगठन और राजनीतिक दलों ने फिलहाल बिल्डर का काम रूकवा दिया है। इस दौरान काफी संख्या में राजनैतिक दल, किसान संगठन व महिलाएं मौजूद थी।

महापंचायत में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रामकुमार तंवर, मानवीर भाटी, गौतम अवाना, राजेश अवाना, सुनील चौधरी, देवेन्द्र गुर्जर, सिरया तंवर, विपिन तंवर, अनिल तंवर, सुमित तंवर, धर्मेन्द्र तंवर, सुभाष तंवर, लीले प्रधान, सुभाष भाटी, पप्पी तंवर, अमित बैसोया, सागर तंवर, नीरज नागर, राजवीर भाटी, सुभाष चौहान, प्रेम यादव धर्म यादव सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

यहां से शेयर करें