डीसीपी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर कांवड़ियों का किया भव्य स्वागत

ghaziabad news  पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण जोन) सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए मंगलवार को मोदीनगर, मुरादनगर और निवाड़ी क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकि से निरीक्षण किया।
उन्होंने कांवड़ यात्रियों का अभिवादन करते हुए उनकी सुरक्षित यात्रा की कामना की।
डीसीपी तिवारी ने कांवड़ मार्ग पर निर्धारित लेन में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए और मुरादनगर स्थित छोटा हरिद्वार में पुलिस को ब्रीफ किया।
उन्होंने श्रद्धालुओं से गहरे पानी में नहीं जाने की अपील की और सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।
डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों से कांवड़ मार्ग और छोटा हरिद्वार की लगातार निगरानी हो रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को अलर्ट मोड में रखा गया है।
डीसीपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और यात्रा का शांतिपूर्ण संचालन पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। इसलिए अनुशासन, सतर्कता और संवेदनशीलता से पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभाएं।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें