1 min read

2022 तक 4 करोड़ घरों के निर्माण का लक्ष्य

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘प्रधानमंत्री आवास योजनाÓ के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि 2022 तक हिंदुस्तान के हर परिवार के पास अपना पक्का घर होगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में 3 करोड़ और शहरी क्षेत्र में 1 करोड़ घरों के निर्माण का संकल्प लिया गया है। पीएम ने आकंड़ों के जरिए दावा किया कि यूपीए सरकार के 10 सालों के मुकाबले एनडीए सरकार के 4 साल में मकानों के निर्माण में बहुत तेजी आई है। ज्यों ज्यों,19 नजदीक आता जा रहा है, मोदी का तड़का भी काफी जायकेदार होता जा रहा है ! प्रचार की दुकान और जोर पकड़ती जा रही है !
पीएम ने कहा, हाउसिंग फॉर ऑल हमारा सपना और संकल्प है। करोड़ों लोगों के देश में यह संकल्प पूरा करना आसान नहीं है। चुनौती बड़ी है, लेकिन गरीब की जिंदगी ने मुझे यह निर्णय लेने यह हिम्मत दी है। यूपीए सरकार को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, पहले परिवार और व्यक्तियों के नाम पर योजनाएं चलाई गईं इससे लोगों की भलाई कम हुई।

 

यहां से शेयर करें