meerut news चोरों ने कैंट क्षेत्र में तीन घरों को खंगाल दिया। इनमें एक घर लेफ्टिनेंट कर्नल का है, जहां ताला पड़ा हुआ था। कैंट क्षेत्र में एक माह में पांच चोरियों से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं, जबकि कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस सड़क पर है। सीसीटीवी कैमरे से चोरों की तलाश हो रही है।
विक्रम बत्रा एंक्लेव में लेफ्टिनेंट कर्नल रणदीप मलिक का परिवार रहता है। रणदीप गुरुग्राम किसी कार्य से गए हुए थे। उनका परिवार भी घर पर ताला लगाकर किसी रिश्तेदारी में चला गया। गुरुवार को परिवार को पड़ोसियों ने सूचना दी कि मकान का ताला टूटा हुआ है। रणदीप मलिक व उनके परिवार घर लौट आए। जाकर देखा तो चोरी हो चुकी थी और अलमारी से कीमती सामान गायब था। चोरी की सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस अभी छानबीन कर ही रही थी कि पता चला दो और मकानों को रात में निशाना बनाया गया है। अब पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है। ऐसे समय में जब कावड़ यात्रा के चलते पुलिस सड़क पर है, एक साथ तीन मकान में चोरी होना सुरक्षा पर सवाल उठाता है। क्षेत्र के लोगों की माने तो 15 दिन की भीतर कैंट में पांच चोरी हो चुकी हैं।
सीओ कैंट संतोष कुमार सिंह का कहना है कि चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की दो टीम काम कर रही हैं। सीसीटीवी कैमरे से चोरों का पता लगाया जा रहा है।
meerut news

