ghaziabad news कांवड़ यात्रा- 2025 के शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन के लिए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। श्रद्धालुओं की आस्था और आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्य कांवड़ मार्ग,कादराबाद बॉर्डर (थाना मोदीनगर) से लेकर सीमापुरी बॉर्डर (थाना साहिबाबाद) तक को एकल मार्ग (वन-वे) घोषित किया गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात), कमिश्नर सच्चिदानन्द ने बताया कि जनपद के मुख्य 12 प्रेशर पॉइंट (अत्यधिक जाम वाले स्थान)को चिन्हित किया गया है। कांवड़ मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को नियंत्रित सुगमता के साथ ट्रैफिक को चलाया जा रहा है।
बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग के उन 12 प्रमुख चौराहों एवं इंटरसेक्शनों को ‘प्रेसर प्वाइंट्स’ के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां कांवड़ियों और आम यातायात का आमना-सामना हो सकता है। इन बिंदुओं पर जैसे,राज चौपला, गंगनहर टी-प्वाइंट, एएलटी चौराहा, घूकना मोड़, मेरठ तिराहा यू-टर्न, हिंडन रिवर मेट्रो यू-टर्न, मोहननगर, कनावनी कट आदि स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस और नागरिक पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी रणनीतिक रूप से दिन-रात तैनात हैं।
उन्होंने कहा कि कांवड़ियों के गुजरते समय, ट्रैफिक को नियंत्रित कर उन्हें सुरक्षित रूप से मार्ग पार कराया जा रहा है। वर्तमान में सभी चिन्हित बिंदुओं पर यातायात व्यवस्था सामान्य व नियंत्रण में बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि यात्रा मार्गों पर तैनात सभी ट्रैफिक कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे ड्यूटी के दौरान सतर्कता, संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण बनाए रखें। यात्रियों और आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर समन्वय किया गया है।
अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें
ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कांवड़ यात्रा की सफलता में सहयोग दें और निर्धारित डायवर्जन योजना का पूर्ण पालन करें। जब तक अत्यंत आवश्यक न हो, कृपया यात्रा मार्गों से दूर रहें।
क्या कहते हैं अधिकारी
अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) सच्चिदानन्द ने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था व जन सुविधा सर्वोपरि रखते हुए गाजियाबाद यातायात पुलिस ने संकल्प लिया है कि पूरी यात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्य वस्थित रूप से संपन्न कराई जाएगी।
ghaziabad news

