Noida News: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल चोरी की बाइक और तमंचा बरामद

Noida News: थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने बीती देर रात चौगानपुर गोलचक्कर के पास चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।
थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके पर पहुंचा था। रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा और खुद को घिरता देख पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। आत्मरक्षा में की गई पुलिस कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान मोहित उर्फ लंगड़ा पुत्र कल्लू, निवासी ग्राम रामगढ़ी, थाना जहांगीराबाद, बुलंदशहर (वर्तमान पता ग्राम कुलेसरा, थाना ईकोटेक-3) के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक चोरी की बाइक, एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, मोहित उर्फ लंगड़ा के खिलाफ पहले से 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Noida News: वारदात की फिराक में घूम रहे कार सवार बदमाशों, पुलिस की मुठभेड़

यहां से शेयर करें