Greater Noida News: पत्रकारों की समस्याओं और मांगों के समाधान को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस और सूचना विभाग के अधिकारियों सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में पत्रकारों ने निशुल्क पार्किंग व्यवस्था, हर माह नियमित बैठक, पुलिस विभाग में समन्वय के लिए सक्षम अधिकारी की नियुक्ति, शेष मान्यता प्राप्त पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड समेत कई मुद्दे उठाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पत्रकारों की समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता और प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसकी गरिमा बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
बैठक में एडीसीपी आर.के. गौतम ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही पुलिस विभाग द्वारा पत्रकारों के लिए समन्वय अधिकारी नामित किया जाएगा। सूचना विभाग को निर्देशित किया गया कि पत्रकारों के साथ नियमित संवाद बनाए रखें और समन्वय को बेहतर करें। साथ ही डीएम ने निर्देश दिए कि आगामी बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्षों एवं प्रमुख समाचार पत्रों/न्यूज चैनलों के ब्यूरो प्रमुखों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया जाए। साथ ही तीनों प्राधिकरणों को पत्र भेजकर मीडियाकर्मियों के लिए निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
Dadri News: समस्याओं के समाधान के लिए ‘किसान दिवस’ आयोजित अधिकारियों को दिए गए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
Greater Noida News: डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न, पत्रकारों की समस्याओं पर हुई चर्चा

