एसआरएमआईएसटी में मनाया गया “स्टाफ वेलफेयर डे”

modinagar news एसआरएम इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (दिल्ली-एनसीआर कैंपस) में प्रो-चांसलर (प्रशासन) डॉ. रवि पचमुथु के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 9 से 15 जुलाई 2025 तक स्टाफ वेलफेयर डे सप्ताह धूमधाम से मनाया गया।
निदेशक डॉ. एस. विश्वनाथन व पैरा ओलंपिक रजत पदक विजेता दीपा मलिक ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की और “राष्ट्र का गौरव हमारे खेल नायक” को सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कमिश्नर एस. गोविंदराज ने सपनों को साकार करना, चैंपियनों को आकार देना विषय पर प्रभावशाली वक्तव्य दिया।
इस मौके पर डॉ. एस. विश्वनाथन (निदेशक), डॉ. आर. पी. महापात्रा, डॉ. नवीन अहलावत, डॉ. धौम्या भट्ट और डॉ. गीता भवानी मौजूद रहे।

modinagar news

यहां से शेयर करें