modinagar news पर्यावरण संरक्षण करने एवं पर्यावरण के लिए एक पेड़ मा के नाम अभियान के तहत डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में वीरवार को एन सी सी कैडेट, स्काउट एवं छात्रों ने जामुन, इमली, आंवला, अमरूद, नीम, अर्जुन, सीसम अशोक आदि विभिन्न प्रजातियों के 156 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण के लिए जीवनशैली का अनुकरण करने का संदेश दिया। इस दौरान
मोदी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सतीश चन्द अग्रवाल एवं एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने बताया कि मोदी कॉलेज प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के लिए सुरक्षित स्थानों पर पौधारोपण कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण करके हरा भरा बनाने का संदेश देंने एवं अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि पर्यावरण को रक्षित एवं संरक्षित किया जा सकें।
इस अवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ सतीश चन्द अग्रवाल, 35 यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के कमान अधिकारी कर्नल पी के सिंह, आरके सिंह, एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर, लेफ्टीनेंट राजीव जांगिड़ राजीव सिंह, सूबेदार मेजर नरध्वज थापा हवलदार पंकज छेत्री ,एनसीसी कैडेट शिवाशु यादव, पुस्कर, श्याम, यश बैसोया, निकुंज शर्मा, ध्रुव चौधरी मौजूद रहे।
मोदी कॉलेज में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

