Mirzapur News: विंध्याचल देवी धाम के गर्भगृह में पंडों ने की मारपीट , भक्तों में बढ़ा आक्रोश, प्रशासन कर रहा त्वरित कार्रवाई

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी देवी धाम स्तिथ है। जो देश-विदेश के लाखों भक्तों के आस्था का केंद्र भी है, एक बार फिर विवादों में घिरता हुआ नज़र आ रहा है। हाल ही में मंदिर के गर्भगृह में तीर्थ पुरोहितों (पंडों) के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके चलते भक्तों के बीच आक्रोश पैदा हो गया है। यह घटना 4 जुलाई 2025 की रात 12 बजे मां विंध्यवासिनी की आरती और श्रृंगार के समय की बताई जा रही है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गर्भगृह में कुछ पंडितों के बीच यजमानों को दर्शन कराने को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि एक पंडा यजमानों को लेकर गर्भगृह में पहुंचा, जिसे मुख्य श्रृंगारिया शिव जी महाराज के बेटे ने रोका। इस बात पर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। वीडियो में पंडितों को एक-दूसरे पर हमला करते देखा जा सकते है। इस घटना में मुख्य श्रृंगारिया के बेटे को भी चोटें आईं।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, इस मामले में दो आरोपी पंडितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंडित पंकज द्विवेदी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि मां विंध्यवासिनी देवी धाम में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने भक्तों से अपील की है कि यदि कोई तीर्थ पुरोहित जबरन दक्षिणा मांगे या गलत व्यवहार करे, तो इसकी शिकायत तुरंत करें। इसके लिए शिकायत नंबर भी जारी किए गए हैं।

ऐसा मामला पहली बार नहीं आया है इसके पहले भी विंध्याचल देवी धाम में ऐसी घटना सामने आई है। फरवरी 2024 में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्थानीय दबंगों ने आजमगढ़ से आए भक्तों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। इन घटनाओं ने मंदिर की पवित्रता और भक्तों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं।

यह भी पढ़ें : मंत्री नंदी-अफसर आमने सामनेः नोएडा प्राधिकरण अफसरों पर लगाए बड़े आरोप, 2007 के रेट पर 2018 में दी जमीन

यहां से शेयर करें