Noida News: घर में मेड का कार्य करने वाली नौकरानी निकली चोर, गिरफ्तार

Noida News: थाना फेस-3 पुलिस द्वारा घरों में मेड का कार्य करते हुए चोरी करने वाली वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की गई पीली धातु की 1 चेन व 1 जोड़ी कान के टॉप्स बरामद किए हैं।
थाना फेस-3 के थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने जानकारी देते हुए बताया किपुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से घरों में मेड का कार्य करते हुए चोरी करने वाली वांछित अभियुक्ता जूली कुमारी पुत्री उमेश चन्द्र राय को सेक्टर-71 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के कब्जे से चोरी की गई पीली धातु की 1 चेन व 1 जोड़ी कान के टॉप्स व चाकू बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया किअभियुक्ता जूली कुमारी द्वारा वादिया के घर से 1 गले की चेन व 1 जोड़ी कान के टॉप्स चुरा लिये गये थे। वादिया द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना फेस-3 पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें अभियुक्ता वांछित चल रही थी। उसे गिरफ्तार कर किया है। पकड़ी गई अभियुक्ता ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह स्नातक (बी0ए0) है और घरों में मेड का काम करती है। मौका पाते ही वह घरों से गहनें, कीमती सामान आदि चुरा लिया करती थी।

Noida News: चोरी की योजना बनाते , चार शातिर चोर गिरफ्तार

यहां से शेयर करें