Noida news : थाना कासना पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण व अवैध हथियार और कार बरामद की हैं।
थाना कासना के थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई कर चोरी की योजना बनाते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम टिंकू पुत्र जयकिशन , राधे भदौरिया पुत्र सबल सिंह ,शुभम पुत्र भूपेन्द्र, सुलभ पुत्र प्रदीप को थाना कासना क्षेत्रांतर्गत पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया अभियुक्त टिंकू, राधे के कब्जे से 1-1 तमंचा व 1-1 जिंदा कारतूस . व अभियुक्त शुभम, सुलभ के कब्जे से 1-1 अवैध चाकू व अभियुक्तों के कब्जे से चोरी करने के उपकरणों को बरामद कर 1 कार को सीज किया गया है।
Dadri News: श्रावण मास को लेकर थाना दादरी में शांति समिति की बैठक

