नगर आयुक्त की सख्ती का दिखा असर, नालों की सफाई की बढ़ी रफ्तार, मानसून से पहले मिलेगी राहत

ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की कड़ी निगरानी में गाजियाबाद नगर निगम ने नालों की सफाई में रफ्तार तेज कर दी है। स्वास्थ्य, निर्माण और जलकल विभागों ने इस महा अभियान के तहत पश्चिमी दिल्ली के संपर्क में आने वाले क्षेत्रों सहित शहर के सभी पांच जोनों का कवर किया जा रहा है। निगम के जरिए अवैध अतिक्रमण हटाकर सफाई का बड़ा प्रयास किया जा रहा है। इंदिरापुरम और मोहल्लों में अवैध अतिक्रमण हटाया गया, खासतौर पर आरआरटीएस नाले पर जेसीबी मशीनों से सफाई की गई, जहां से लगभग 8 टन सिल्ट निकाली गई। मोहन नगर क्षेत्र में अब तक लगभग 70 फीसदी नालों की सफाई पूरी हो चुकी है, और शेष नालों पर भी अभियान जारी रखा गया है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश ने बताया कि मैन्युअल एवं पोकलेन,जेसीबी के माध्यम से सफाई की जा रही है। यह कार्रवाई मुख्य रूप से बड़े नालों, पक्के नालों व अवरुद्ध पुलियाओं पर केंद्रित है।स्वास्थ्य, निर्माण एवं जलकल विभागों की टीमों ने साथ मिलकर संपर्क नालों और शहर के प्रमुख नालों से अवरोध हटाकर उन्हें स्वच्छ एवं बहने योग्य बनाया ताकि पानी का बहाव सुगम हो ।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने स्पष्ट कहा है कि 10 दिनों के भीतर अधिकांश नालों की सफाई पूरी हो जाएगी। अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रत्येक जोन में नियमित क्लीनिंग रूटीन लागू हो, सिल्ट को समय पर हटाया जाए,और जलभराव की समस्या का समाधान हो सके। गाजियाबाद नगर निगम मानसून से पहले 88 नालों की सफाई को प्राथमिकता पर रखा है।
सफाई कार्य में सभी सहयोग करें: महापौर
महापौर ने नागरिकों, व्यापारियों और क्षेत्रीय गणमान्य लोगों से अपील की है कि वह नालों पर बने अवैध कब्जों को स्वयं हटवा कर सफाई अभियान में भागीदारी दें, ताकि शहर जलभराव से बच सकें।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें