Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में 6 जुलाई 2025 को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ, जिसमें 9 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के अचानक तबादले कर दिए गए। नीरज मंडलोई (1993 बैच) को मुख्यमंत्री मोहन यादव का नया अपर मुख्य सचिव (ACS) नियुक्त किया गया है, जो पहले ऊर्जा विभाग में ACS पद पर कार्यरत थे। साथ ही साथ उन्हें ऊर्जा विभाग और लोक सेवा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं, राजेश राजौरा (1990 बैच), जो पहले मुख्यमंत्री सचिवालय में ACS थे, को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, प्रबंध संचालक (नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड), और जल संसाधन विभाग का ACS बना दिया गया है।
अन्य प्रमुख तबादले जो मध्यप्रदेश द्वारा किए गए है वो इस प्रकार है।
– संजय दुबे (1993 बैच) को सामान्य प्रशासन विभाग से नगरीय विकास एवं आवास विभाग का ACS नियुक्त किया गया, साथ ही विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का प्रभार यथावत रहेगा ।
– संजय कुमार शुक्ला (1994 बैच) को सामान्य प्रशासन विभाग, विधिक प्रकोष्ठ, समन्वय, विमानन विभाग, और कर्मचारी चयन मंडल के अध्यक्ष का प्रभार दिया गया।
– निशांत वरवड़े (2003 बैच) को उच्च शिक्षा आयुक्त से किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग का सचिव बनाया गया।
– प्रबल सिपाहा को उच्च शिक्षा विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया।
– राखी सहाय (2015 बैच) को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) का सचिव बनाया गया।
– डी.पी. आहूजा को सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया।
– तुन्नी हुडा भामसे (2014 बैच) को मध्य प्रदेश वित्त निगम, साथ ही साथ इंदौर के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा यह फेरबदल प्रशासनिक दक्षता और नीति कार्यान्वयन को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है, जिसका मध्य प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी और विकास परियोजनाओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की संभावना है।

