किशोर ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश

नोएडा। गांव निठारी में रहने वाले एक किशोर ने देर रात जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार निठारी गांव निवासी राजेंद्र अवाना के 17 वर्षीय बेटे शिवम ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। शिवम ने जहर क्यों खाया इस बारे में पुलिस पता लगा रही है। हालांकि शिवम के पिता राजेंद्र कुछ और ही बता रहे हैं।

राजेंद्र का कहना है कि जिस तरह से किसी व्यक्ति पर भूत प्रेत आ जाते हैं शिवम के साथ केवल वही दिक्कत थी। जो अब ठीक हो गई है। इसीलिए शिवम की तबीयत बिगड़ी थी।

यहां से शेयर करें