राफेल की असलियत के लिए जेपीसी जरूरी : सुरजेवाला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राफेल मामले पर भाजपा अब उल्टे कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने एक बार फिर इस मुद्दे पर जेपीसी बनाए जाने की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही कहती रही है कि राफेल डील तकनीकि मामला है। अदालत में उसकी जांच परख नहीं हो सकती है। इसीलिए कांग्रेस इस मुद्दे पर कोर्ट नहीं गई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी इस मामले में जेपीसी बनाए जाने की मांग कर रही थी और अब भी वही मांग है।

राहुल गांधी से माफी मांगने के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि सरकार और पीएम अगर इस मामले में इतने साफ हैं तो फिर जेपीसी बनाने से पीछे क्यों हट रही है। जेपीसी बन जाएगी तो सबकुछ साफ हो जाएगा।

यहां से शेयर करें