शादी में खाने को लेकर विवाद, जमकर चले लात-घूसे

दादरी । दादरी में एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सूरजपुर निवासी कपिल ने पुलिस को बताया कि वह दादरी से जेवर में अपने दोस्त की शादी में गया था। घुड़चढ़ी के दौरान अनुज और कुछ अन्य युवकों से उनकी बहस हो गई। हालांकि, लोगों ने मामला शांत करा दिया।
जानकारी के अनुसार जब कपिल अपने एक दोस्त को दादरी छोड़ने पहुंचे, तब अनुज और उसके साथियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और कपिल के साथ मारपीट की। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि शराब के नशे में आरोपियों ने यह वारदात की। पुलिस ने बताया कि जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यहां से शेयर करें