ghaziabad news मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी में भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को प्रत्येक बूथ पर भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसके साथ ही 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिनमें राम नवमी, भाजपा स्थापना दिवस, सक्रिय सदस्य सम्मेलन एवं ह्लगांव चलोझ्रवार्ड चलोह्व अभियान शामिल हैं। बैठक में “वन नेशनझ्रवन इलेक्शन” विषय पर जनमत संग्रह अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। मयंक गोयल ने जनप्रतिनिधियों से शहरभर में जनता से संवाद कर इस विषय पर राय जुटाने का आह्वान किया।
20 अप्रैल को होगा ‘अटल विरासत सम्मेलन
वहीँ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से आगामी 20 अप्रैल को गाजियाबाद में ‘अटल विरासत सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर आरकेजेआईटी सभागार, में आयोजित बैठक की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने की। बताया कि सम्मेलन में अटल जी के प्रेरणादायक जीवन, उपलब्धियों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रदर्शनी, डिजिटल प्रस्तुतिकरण और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व “अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान” भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत अटल जी से जुड़ी स्मृतियों और संस्मरणों को एकत्रित किया जाएगा तथा संबंधित व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम की मुख्य विशेषताओं में वरिष्ठ कार्यकतार्ओं का सम्मान, लेखकों का अभिनंदन, डिजिटल प्रदर्शनी और अटल जी की योजनाओं का विवरण शामिल होगा। बैठक में मंचासीन महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बलदेव राज शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही क्षेत्रीय मंत्री अजय शर्मा पूर्व अध्यक्ष अमर दत्त शर्मा, पूर्व अध्यक्ष महेश अग्रवाल रहे। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को प्रत्येक बूथ पर मनाया जाएगा :मयंक गोयल
