Greater Noida: । आगामी 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के दृष्टिगत जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में डीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में एडीसीपी सुधीर कुमार, एसीपी द्वितीय सौम्या सिंह एवं आईपीएस अधिकारी कृतिका शुक्ला द्वारा थाना दादरी एवं थाना जारचा क्षेत्र में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, धार्मिक प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया।
पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित जनों से संवाद करते हुए अपील की कि अंबेडकर जयंती को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। किसी भी प्रकार की अफवाह, आपत्तिजनक बयानबाजी या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले कृत्यों से बचा जाए। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कोई व्यक्ति समाज में तनाव फैलाने, धार्मिक भावनाएं भड़काने या किसी प्रकार का दुष्प्रचार करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े : पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय मोरटी में शिक्षक-अभिभावक बैठक