Weather: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। बुधवार देर शाम से लेकर गुरुवार सुबह तक प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान का असर देखने को मिला। राजधानी लखनऊ सहित सीतापुर, कानपुर, हरदोई, उन्नाव, कन्नौज और शाहजहांपुर में गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली।
Weather:
हालांकि, इस बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश और ओलावृष्टि के कारण कई जगहों पर खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। फसलों की तबाही को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल प्रभाव से सभी संबंधित जिलों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें और राहत कार्यों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाए और फसलों को हुए नुकसान का त्वरित आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसी भी स्थिति में प्रभावित लोगों को अकेला न छोड़ा जाए और हर स्तर पर सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी।
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यूपी में मौसम का रुख अचानक बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है।
Weather: