tennis tournament: लखनऊ। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित डा. केएल गर्ग मेमोरियल आइटा सीएस-7 (अंडर-18) टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन कोर्ट पर रोमांचक मुकाबलों और चौंकाने वाले नतीजों की भरमार रही। जहां शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को पहले ही राउंड में उलटफेर का शिकार होना पड़ा।
tennis tournament:
सबसे बड़ा झटका पश्चिम बंगाल की पांचवीं वरीय प्रगोष्पमा गायेन और उत्तर प्रदेश के सातवीं वरीय यश पटेल को लगा, जिन्हें अपेक्षाकृत रैंकिंग में नीचे खिलाड़ियों ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
किंजलक और दीपक ने किए बड़े उलटफेर
उत्तर प्रदेश के किंजलक श्रीवास्तव ने प्रगोष्पमा गायेन को 7-6(6), 6-1 से हराकर टूर्नामेंट का पहला बड़ा उलटफेर कर दिया। किंजलक की बेहतरीन कोर्ट कवरेज और सटीक सर्विस की बदौलत उन्होंने पहला सेट टाईब्रेक में जीता और दूसरे सेट में पूरी तरह हावी रहे।
वहीं, एक और उलटफेर में पश्चिम बंगाल के दीपक ने यूपी के सातवीं वरीय यश पटेल को 7-6(8-6), 6-1 से हराकर सबको चौंका दिया। दीपक ने पहले सेट में संघर्षपूर्ण टाईब्रेक जीतने के बाद दूसरा सेट आसानी से अपने नाम कर लिया।
शीर्ष वरीय खिलाड़ियों की आसान जीत
प्रतियोगिता में शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश के रोहिन राज ने देवांश विज को 7-5, 6-3 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरी वरीय अनुज कुमार ने अपने विरोधी तेजस को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-0 से शिकस्त दी। वहीं, चौथी वरीय अग्रिम साहू ने हर्ष कुमार को 7-5, 6-1 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।
बालिका वर्ग में सिद्धि और आद्या ने किया कमाल
बालिका एकल वर्ग में सिद्धि सिंह ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रमिंदर डी कौर को 6-0, 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं आद्या को उनकी प्रतिद्वंद्वी रिद्धिमा के मैच के बीच में ही 6-3, 2-1 पर रिटायर हो जाने के कारण विजेता घोषित किया गया।
अभी बाकी है रोमांच
प्रतियोगिता के पहले ही दिन आए नतीजों से यह साफ हो गया है कि इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। कई अंजान चेहरों ने अपने खेल से सबका ध्यान आकर्षित किया है, जिससे आगे आने वाले राउंड्स में और भी रोमांच देखने को मिल सकता है।