Noida Police ne Kyia Khulasa: नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो दिल्ली एनसीआर से गाड़ियां चोरी करता था फिर बरेली ले जाकर काट देता था। ज्यादातर गाड़ी बिना सेंसर वाली चोरी करते थे। पुलिस ने तीन वाहन चोर गिरफ्तार किये है। चोरी की 2 इको कार, एक इको कार का इंजन, बड़ी मात्रा में स्क्रैप व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किये गए है।
ये गाड़िया हुई बरामद
बता दें कि थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से प्राप्त गोपनीय सूचना पर तीन वाहन चोरों 1.दिनेश चैहान पुत्र रमेश चैहान 2.वसीम रिजवी पुत्र शकूर अहमद 3.आकिब पुत्र जमील अहमद को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चोरी की 2 इको कार, 1 इको कार का इंजन, फर्जी नंबर प्लेट, वाहन के पुर्जे तथा अन्य बड़ी मात्रा में स्क्रैप व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुए है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि इन चोरों ने पूछताछ में बताया कि एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो इको कारों को चुराकर उनके इंजन नंबर, चेचिस नंबर और नंबर प्लेट बदलकर फर्जी कागजात तैयार करते हैं। इन गाड़ियों को वे अच्छे दामों में बेच देते हैं या फिर कबाड़ में बेच देते हैं। आरोपी वसीम रिजवी ने बताया कि वह कबाडी का काम भी करता है और चोरी की गाड़ियों के पुर्जों को बदलने के लिए पुरानी कंडम गाड़ियों के ओरिजनल कागजात और नंबरों का इस्तेमाल करता है। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि उन्होंने दिनांक 16.03.2025 को सेक्टर-55, नोएडा रोड से एक इको कार चुराई थी, जिसे उन्होंने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने की फिराक में थे। इसके अलावा, सेक्टर-62 के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र से दूसरी चोरी की इको कार भी बरामद की गई, जिसमें अन्य चोरी की गाड़ियों का स्क्रैप भरा था।
अपराध करने का ये है तरीका
बता दें कि पुलिस द्वारा चोरी की गाड़ियों को ट्रेस किया तथा एक बड़े वाहन चोरी के गिरोह का पर्दाफाश किया गया है, जो दिल्ली-एनसीआर में इको कारों को चुराकर उनके इंजन, चेचिस नंबर और कागजात बदलकर उन्हें बेचने या कबाड़ में तब्दील करने का काम करता था।
यह भी पढ़े : नोएडा और आसपास के इलाको से लूटा था मोबाइल फ़ोन और फिर करता था यह काम