Heat wave in Delhi NRC: अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी अपना विकराल रूप दिखाने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। आने वाले तीन दिनों में नोएडा, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ने वाली है।
21 शहरों में 6 अप्रैल को तापमान 42 डिग्री
भारत के पांच राज्यों के 21 शहरों में 6 अप्रैल को 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी से जूझना पड़ेगा। दिल्ली ही नही राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा के शहरों में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।
घर से बाहर निकलना मुश्किल
उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम बढ़ रहा है। यहां तेज धूप के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। प्रदेश में कई जिलों का अधिकतम तापमान बढ़कर 40 डिग्री तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना जताई जा रही है।
गर्मियों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने घोषणा की है कि इस बार गर्मियों की छुट्टियां 30 अप्रैल से ही शुरू हो जाएंगी जो हर साल 9 मई से शुरू होती थीं। गर्मियों के मौसम में डिहाइड्रेशन का खतरा भी रहता है। इसे देखते हुए डॉक्टर्स का कहना है कि गर्मी में हर दिन 4 से 5 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए क्योंकि डिहाइड्रेशन की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में गर्मी और लू से बचने के लिए हेल्दी ड्रिंक्स लेना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में हाहाकारः 9 महीने में नीचले स्तर पर, आमजन के कई लाख करोड़ डूबे