Indian Share Market Falling: अमेरिका ने जैसे 180 देशों पर टैरिफ लगाया तो उसका असर दिखाई देने लगा। दुनियाभर के शेयर बाजारों में आई गिरावट के बाद अब भारतीय शेयर बाजार भी औधेु मुंह गिरा है। आज यानी सोमवार को दोनों प्रमुख सूचकांक लाल रंग के निशान पर खुले और खुलते ही शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 3,939.68 अंक की भारी गिरावट के साथ 71,425.01 अंक पर, निफ्टी 1,160.8 अंक फिसलकर 21,743.65 अंक पर खुला।
सोमवार को निफ्टी ऑटो इंडेक्स
5 प्रतिशत फिसलकर 19,624.50 पर आ गया, जो दलाल स्ट्रीट में बड़े स्तर पर बिकवाली को दिखाता है। भारत फोर्ज 9 प्रतिशत की तेज गिरावट के साथ घाटे में सबसे आगे रहा, उसके बाद टाटा मोटर्स जिसमें 8 प्रतिशत की गिरावट आई। मदरसन, अशोक लेलेड जैसे अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के शेयरों में भी 2 प्रतिशत से 5 प्रतिशत के बीच गिरावट देखी गई, क्योंकि बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं और मंदी की आशंकाओं के बीच निवेशकों ने ऑटो शेयरों को बेचना जारी रखा।
रुपया फिसला, 19 पैसे आया नीचे
बता दें कि अमेरिका के जवाबी शुल्क और फिर चीन के जवाबी कदम से शुरू हुए वैश्विक व्यापार युद्ध की तपिश का सामना करते हुए सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 19 पैसे फिसलकर 85.63 प्रति डॉलर पर आ गया।
अमेरिकी स्टॉक वायदा सप्ताह की कठिन शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है। डाउ फ्यूचर्स 1,200 अंक से अधिक गिर गया है, जो आने वाले समय में भारी नुकसान का संकेत है। ै-च् 500 से जुड़ा वायदा लगभग 240 अंक नीचे है, जबकि टेक-हैवी नैस्डैक वायदा 1,000 अंक के करीब गिर गया है।
Indian Share Market Falling:
टाटा ग्रुप का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ घटा
टाटा समूह की कंपनियों के लिए यह सप्ताह कठिन शुरुआत है, क्योंकि निफ्टी 50 पर सूचीबद्ध इसकी छह प्रमुख कंपनियों टीसीएस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ट्रेंट के मार्केट कैप में सोमवार, 7 अप्रैल को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट देखी गई। वैश्विक अनिश्चितताओं और भारी विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण व्यापक बाजार गिरावट के बीच भारी गिरावट आई। खबर लिखे जाने तक बाजार में हाहाकार मचा था।