Noida: सीएसआर फंड का आमजन की भलाई के लिए प्राधिकरण कर रहा इस्तेमाल

सीईओ ने 10 ट्रक माउंटेड एंटी स्मॉग गनमशीनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Noida । नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश ने बृहस्पतिवार को नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत 10 ट्रक माउंटेड एंटी स्मॉग गन मशीनें को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। साथ ही एक सीवर क्लीन मशीन को भी नोएडा वासियों को समर्पित किया।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने बताया कि शहर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा एक ट्रक माउंटेड एंटी स्मॉग गन की क्षमता 7000 लीटर पानी की है। और इन वाहनों से सड़कों के दोनों साइड में तथा पेड़ों आदि पर पानी छिड़काव से वायु प्रदूषण कम होगा। उन्होंने बताया कि मशीनों से सड़कों पर पानी छिड़काव पॉल्यूशन कम करने में  कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने बताया की मशीन एच सी एल फाउंडेशन द्वारा नोएडा के सीएसआर फंड से प्रदान कराई गई है। इनकी कीमत 3 करोड़ 62 लाख 72 हजार रुपए है, साथ ही सीवर सफाई मशीन पर भी 45 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: मॉल्स में क्योस्क लगाकर किया है अतिक्रमण, आग लगी तो कैसे बचेंगे लोग? प्राधिकरण से शिकायत

यहां से शेयर करें