रोटरी गाजियाबाद स्मार्ट सिटी ने किया दृष्टिहीन, दृष्टिबाधित को चश्मों का वितरण
ghaziabad news रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी ने सी.एस.आर. प्रोजेक्ट के अन्तर्गत दृष्टिहीन, दृष्टिबाधित व्यक्तियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित 240 चश्मों (ज्योति एआई स्मार्ट ग्लास सडेंट के साथ) का वितरण किया। क्लब द्वारा यह वितरण कार्यक्रम सत्यकाम बिल्डिंग आॅडिटोरियम, नॉर्थ कैंपस, दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विकास गुप्ता, रजिस्ट्रार, दिल्ली यूनिवर्सिटी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रशान्त राज शर्मा, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012) ने क्लब के द्वारा किए गए इस सी.एस.आर. प्रोजेक्ट की सराहना की। इस अवसर पर दृष्टिहीन अथवा जिनकी दृष्टि कमजोर हैं ऐसे व्यक्तियों को विशेष प्रकार के चश्में (स्टैंड सहित) का वितरण किया गया। तथा उनके लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम भी इस डिवाइस को बनाने वाली टार्चइट इलैक्टोनिक्स प्रा. लि. कम्पनी के विशेषज्ञ टेक्नीशियन द्वारा किया गया। ताकि इन व्यक्तियों को इसके बारें में पूर्ण जानकारी मिल सके।
इस अवसर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्रो. अनिल कुमार अनेजा, डायरेक्टर, सीडीएस. प्रो. बिपिन कुमार तिवारी, ओएसडी, ईओसी व सीडीएस सहित शिक्षकगण, यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कॉलेज से आए छात्र-छात्राएं एवं रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
प्रोजेक्ट चेयर डॉ. सुभाष जैन ने बताया कि क्लब द्वारा यह सी.एस.आर. प्रोजेक्ट उन लोगों की मदद के लिए है जो कि दृष्टिहीन है, या जिनकी दृष्टि कमजोर है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित एक विशेष प्रकार का चश्मा है, जो कि उपयोगकर्ता को आसपास के वातावरण, वस्तुओं और लोगों की पहचान करने में सहायक है। यह उनको स्वतंत्र रूप से अपने दैनिक कार्य करने में सक्षम बनाएगा। सी.एस.आर. कम्पनी फेरोलाइट ज्वाइंटिंग्स लि. एवं स्मार्ट सिटी क्लब के सदस्यों के सहयोग से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया गया। क्लब के अध्यक्ष रो. दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि इस अत्याधुनिक परियोजना ए.आई. ग्लास प्रोजेक्ट के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनाया जाए और उनकी जीवनशैली में सुधार किया जाए। क्लब अध्यक्ष ने फेरोलाइट ज्वाइटिंग्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक कुमार शर्मा, यूनिवर्सिटी के सभी सदस्यों, छात्र-छात्राओं, टार्चइट कम्पनी से दिगन्त हनी और उनकी टीम एवं क्लब के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनन्दन और आभार व्यक्त किया।
ghaziabad news