यूपी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे बिजली मंत्री, अचानक गुल हुई बिजली तो अंधेरे में देना पड़ा भाषण, एसडीओ और जेई को मिला ये उपहार

आजकल यूपी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाई जा रहा है। इसी के तहत यूपी में 24 घंटे बिजली का दावा भी किया जाता लेकिन बुधवार को उस वक्त हैरान करने वाला नजारा सामने आया जिस समय उत्तर प्रदेश के मऊ में बिजली मंत्री एके शर्मा आपने कार्यक्रम सरकार की उपलब्धियां बता रहे थे। तभी अचानक बिजली गुल हो गई। हालात ऐसे हो गए कि बिजली मंत्री जी को खुद मोबाइल के फ्लैशलाइट की रोशनी में जूता पहनना पड़ा। इस घटना के बाद बिजली मंत्री ने एसडीओ और जेई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
बिजली मंत्री को अंधेरे में देना पड़ा भाषण
दरअसल उत्तर प्रदेश के मऊ स्थित हरिकेशपुरा में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक कार्यक्रम था। कार्यक्रम को एके शर्मा संबोधित कर रहे थे। अचानक बिजली चली गई और उन्हें अंधेरे में भाषण देना पड़ा। भाषण देने के बाद जब एके शर्मा जूता पहन रहे थे, तब उन्हें मोबाइल टॉर्च की रोशनी का इस्तेमाल करना पड़ा। इस वक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इसके बाद एके शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से एसडीओ प्रकाश सिंह और जेई ओपी कुशवाहा को तुरंत सस्पेंड कर दिया।
अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य से मांगा जवाब
इसके अलावा अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य और अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह के खिलाफ चार्जशीट जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। एके शर्मा ने कहा कि किसी भी कीमत पर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: मोहब्बत का पेगामः डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन ने होली मिलान ही नहीं रोजा इफ्तार भी कराया

यहां से शेयर करें