कश्मीर के कुलगाम-पुलवामा में मुठभेड़

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पनाह ले चुके आतंकियों पर भारतीय सेना कहर बनकर टूट रही है। रोजाना सर्च ऑपरेशन चला आतंकियों का खात्मा किया जा रहा है। मंगलवार को भी घाटी के कुलगाम जिले में एनकाउंटर हुआ। यहां कुलगाम के रेड़वनी इलाके में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. जबकि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है। सिर्फ कुलगाम ही नहीं बल्कि पुलवामा में भी एनकाउंटर चल रहा है।

यहां से शेयर करें